कार्यक्रम

अर्चन भक्ति से हमारे जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं : वैष्णवाचार्य मारुति नंदनाचार्य “वागीशजी” महाराज

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रुक्मिणी विहार रोड़ (निकट केशव धाम) स्थित भागवत पीठ आश्रम में सत्य सनातन सेवार्थ संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट,वृन्दावन के द्वारा श्रावण मास के पावन उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय 27वां श्रावण झूलन महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ से विश्वविख्यात भागवत प्रवक्ता एवं आचार्य/भागवत पीठाधीश्वर वैष्णवाचार्य मारुति नंदनाचार्य “वागीशजी” महाराज ने देश-विदेश से आए सभी भक्तों-श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण की कथा श्रवण श्रवण कराई।जिसमें बालकृष्ण की अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक झांकी सजाई गई।साथ ही नदोत्सव की बधाइयों का गायन किया गया।इसके अलावा मेवा-मिष्ठान, खेल-खिलौने, रुपए-कपड़े व बर्तन आदि लुटाए गए।
महोत्सव के अंतर्गत 1008 तुलसी सहस्त्रार्चन एवं पुष्पार्चन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत तुलसी, कमल व गुलाब के फूलों से वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ठाकुर विग्रह का सहस्त्रार्चन अत्यंत श्रद्धा व भक्ति-भाव से किया गया।
इस अवसर पर आचार्य/भागवत पीठाधीश्वर वैष्णवाचार्य मारुति नंदनाचार्य “वागीशजी” महाराज ने कहा कि ठाकुरजी को तुलसी और पुष्पों के सहस्त्रार्चन से हम सभी के जीवन के विभिन्न कष्ट समाप्त होते है।साथ ही हमारा जीवन मंगलमय होता है।क्योंकि अर्चन भक्ति से हमारे जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं।
महोत्सव में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, युवराज श्रीधराचार्य महाराज, डॉ. राधाकांत शर्मा, आचार्य भरत शास्त्री, अरुण बंसल (हिमाचल प्रदेश) आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147347
This Month : 6136
This Year : 84640

Follow Me