कार्यक्रम

श्रीजी सदन (फोगला आश्रम) में 20 दिवसीय दिव्य व भव्य 42 वां झूलन महोत्सव 31 जुलाई से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित श्रीजी सदन (फोगला आश्रम) में वृन्दावन रासलीला संस्थान (पंजी.) व श्रीभगवान भजनाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय दिव्य व भव्य 42 वां झूलन महोत्सव 31 जुलाई से 19 अगस्त 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि झूलन महोत्सव के अंतर्गत ब्रज के प्रख्यात रासाचार्य स्वामी डॉ. देवकीनंदन शर्मा के निर्देशन में नित्य सायं 6:30 से रात्रि 9:30 बजे तक अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक रासलीला का मंचन किया जाएगा।जिसमें अनेकों प्रख्यात संत, विद्वान, धर्माचार्य, राजनेता एवं समाजसेवी आदि भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 31 जुलाई को सायं 6:30 बजे जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज ठाकुरजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके व आरती उतारकर करेंगे।
श्रीभगवान भजनाश्रम के अध्यक्ष चांदबिहारी पाटोदिया, मंत्री राजकुमार पोद्दार, कोषाध्यक्ष बिहारीलाल सर्राफ, रासाचार्य स्वामी सौरभ शर्मा व स्वामी भारत शर्मा आदि ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस झूलन महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147355
This Month : 6144
This Year : 84648

Follow Me