मुझे आप सभी को सूचित करते हुए बेहद ही खुशी की अनुभूति हो रही है कि आज क्षत्रियों के सांथा (किरावली) के खारी नदी के पास स्थित कुलदेवी मंदिर पर क्षत्रियों की
विजयपुर सीकरी (फतेहपुर सीकरी) पर क्षत्रियों का अदालत में वाद दायर करने पर अपने ही क्षत्रिय अधिवक्ता श्री- अजय प्रताप सिंह गौर (मो- 8384883144) को क्षत्रियों तथा मंदिर समिति के क्षत्रिय पदाधिकारियों
ने साफा पहना कर एवं शाल उढा कर बेहद ही गर्म जोशी के माहोल में सम्मानित किया ! ज्ञात हो कि विगत समय में क्षत्रिय अधिवक्ता श्री- अजय प्रताप सिंह गौर ने अदालत में वाद पेश किया है जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में फतेहपुर सीकरी किसी समय क्षत्रिय राजाओं की विजयपुर सीकरी के नाम से जानी जाती थी जिसके साक्ष्य भी अदालत में पेश किए गये हैं ! सम्मान समारोह में श्री कपूर चन्द सिकरवार, राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, नरेश सिंह सिकरवार, डाॅ बचन सिंह सिकरवार, रन सिंह सिकरवार, बचन सिंह सिकरवार (सोन) रविन्द्र सिंह सिकरवार (अयेला) तथा विभिन्न क्षेत्रों से आये क्षत्रिय सम्मिलित हुए! सम्मान समारोह का संचालन राजवीर सिंह सिकरवार द्वारा किया गया !
क्षत्रिय अधिवक्ता सम्मानित




















This Month : 21
This Year : 119071
Add Comment