कार्यक्रम

डॉ. गोपाल चतुर्वेदी “भामाशाह श्री सम्मान” से अलंकृत

 

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में प्रख्यात सामाजिक संस्था श्रीकृष्ण कीर्ति फाउंडेशन एवं श्रीराधा माधव सेवा समिति के द्वारा भक्त निवास व गौशाला भूमि पूजन महोत्सव में नगर के प्रख्यात साहित्यकार, अध्यात्मविद एवं समाजसेवी डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट लेखन व समाजसेवी कार्यो के लिए “भामाशाह श्री सम्मान” से अलंकृत किया गया। उन्हें यह सम्मान फाउंडेशन व समिति की संस्थापक व संरक्षक भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी, सचिव डॉक्टर सत्येंद्र जोशी, भागवताचार्य जयंती नंदन शरण मयूर कृष्ण महाराज, लाजपत राय बंसल एवं उमेश बंसल आदि ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर प्रदान किया। साथ ही प्रभु से उनके उज्जवल व समृद्ध जीवन की मंगल कामना की।
“भामाशाह श्री सम्मान” प्राप्त डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि निकुंजवासी संत कुंडल कृष्ण महाराज निंबार्क संप्रदाय की बहुमूल्य निधि थे। उनकी पावन स्मृति में संकल्पित श्रीकृष्ण कीर्ति फाउंडेशन एवं श्रीराधा माधव सेवा समिति लोक कल्याण के जो अनेकानेक कार्य कर रही है, वो अति प्रशंसनीय है। इन संस्थाओं के द्वारा सम्मानित होने पर मैं गर्व की अनुभूति कर रहा हूं।
इस अवसर पर जगदगुरू पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य, निंबार्क संप्रदाय के प्रख्यात संत जयकिशोर शरण महाराज, आचार्य बद्रीश महाराज, भागवताचार्य विपिन बापू महाराज, बनवारी लाल जोशी, सतपाल बंसल, श्रीमती दर्शना देवी, जितेंद्र अग्रवाल, जगमोहन गर्ग आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन ट्रस्ट व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाजपत राय बंसल (पंचकूला, हरियाणा) ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147436
This Month : 6225
This Year : 84729

Follow Me