(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन। सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा का पावन पर्व मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के सानिध्य में 06 जुलाई 2024 को अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
जानकारी देते हुए मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि मन्दिर में जो रथ है, वो जगन्नाथ पुरी से लाया गया था।जिसमें ठाकुर श्रीजगन्नाथजी को विधिवत रूप से पूजन कर विराजित
किया जायेगा।साथ ही मंदिर परिसर में रथयात्रा निकाली जाएगी।
मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस विशेष अवसर पर आम का प्रसाद वितरित किया जायेगा।इसके आलावा सायं को सरस भजन संध्या का आयोजन होगा।
मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी ने समस्त भक्तों को इस विशेष अवसर पर ठाकुरजी के दर्शन करने का आवाह्न किया है।





















This Month : 48
This Year : 119098
Add Comment