कार्यक्रम

भागवत निवास में रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा महोत्सव

 

 

महोत्सव में गोल्ड मैडलिस्ट अनिकेत जैन का शोध कार्य हेतु हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में चयन किए जाने पर संतों-विप्रों द्वारा किया गया सम्मान

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित भागवत निवास में रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल के द्वारा ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत श्रृद्धा, हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसमें महामंत्र का हरिनाम संकीर्तन संतों व वैष्णवों के द्वारा किया गया।साथ ही संत-विद्वत संगोष्ठी, संत-ब्रजवासी सेवा आदि के आयोजन संपन्न हुए।
भागवत निवास के अध्यक्ष बाबा सुखदेव दास महाराज व महंत वलमाली दास महाराज ने कहा कि भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति में ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा का अत्यधिक महत्व है।इस दिन किए गए सभी धार्मिक अनुष्ठान व दान पुण्य अत्यधिक फलदायी होते हैं।
बाबा जुगल दास महाराज एवं बाबा कृपा सिंधु दास महाराज ने कहा कि भागवत निवास धर्म व अध्यात्म जगत का प्रमुख केंद्र है।यहां रहकर कई भगवत प्राप्त संतों ने कठोर भगवत साधना करके असंख्य व्यक्तियों का कल्याण किया है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं प्रमुख समाजसेवी पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल एक विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था है। जो कि समूचे देश में विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित कर रही है।यह अत्यंत हर्ष का विषय है, कि इसके द्वारा भागवत निवास में समय-समय पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं सेवा कार्य किए जाते रहते हैं।
इस अवसर पर रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गिरीश चंद्र शर्मा के पौत्र व रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल के सदस्य अनिकेत जैन के द्वारा कोलकाता विश्वविद्यालय से सांख्यिकी विषय में उच्च अंक, स्नातकोत्तर की डिग्री, गोल्ड मेडल प्राप्त करने एवं उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में शोध कार्य करने हेतु चयन किए जाने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया गया।साथ ही उन्हें संतों, विप्रों एवं धर्माचार्यों आदि के द्वारा आशीर्वाद प्रदान कर उन्हें बधाई दी गई।इसके अलावा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की गई।
महोत्सव में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानन्द महाराज, आचार्या बद्रीश महाराज, रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गिरीश चंद्र गुप्ता, श्रीमती बीना गुप्ता, श्रीमती सरोज जैन, अनुपम जैन, स्वाति जैन डॉ. राधाकांत शर्मा, पण्डित ईश्वरचंद्र रावत, उर्मिला अग्रवाल, मंजू गर्ग, दीपक अग्रवाल, सिया जैन आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।महोत्सव का समापन संत, ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसमें सैकड़ों, संतों, विप्रो एवं ब्रजवासियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147441
This Month : 6230
This Year : 84734

Follow Me