कार्यक्रम

विश्वशांति हेतु दलौता में किया जा रहा है 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

छाता (मथुरा)।छाता तहसील के ग्राम दलौता में सेही रोड स्थित श्रीराम मंदिर में विश्व शांति हेतु 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ किया जा रहा है।श्रीपंचअनी दिगंबर अखाड़ा के महाराज श्रीश्री 1008 स्वामी मस्तराम दास के परम शिष्य स्वामी हनुमान दास महाराज के सानिध्य में चल रहे 26वें श्रीराम महायज्ञ में असंख्य भक्त-श्रद्धालु एवं समस्त ग्राम वासी वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य अपनी-अपनी आहुतियां देकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
प्रमुख समाजसेवी पण्डित साहूकार शर्मा ने बताया है कि विश्वशांति हेतु चल रहे 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ विश्वभर में व्याप्त नकारात्मक प्रभावों को दूर कर हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला है।जिसकी पूर्णाहुति 16 जून 2024 को संपन्न होगी।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आयोजित होगा।जिसमें महाराजश्री के परम् कृपापात्र शिष्य ठाकुर करुआ सिंह, ठाकुर हरिओम सिंह, प्रीतम सिंह, बृजमोहन सिंह, लल्लू पंडित, मुरारी लाल शर्मा, नेत्रपाल सिसोदिया, मानवेंद्र सिंह, हरदेव सिंह हेमो, ठाकुर रमेश सिंह, गौरी शंकर शर्मा, बिंदु सिंह एवं समस्त ग्रामवासियों तथा भक्तों के द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147482
This Month : 6271
This Year : 84775

Follow Me