कार्यक्रम

प्रख्यात संत बालकृष्ण दास महाराज का 14 दिवसीय 29वां स्मृति महोत्सव प्रारम्भ

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन। सेवाकुंज क्षेत्र स्थित वेणु विनोद कुंज में ठाकुर वेणु विनोद बिहारी सेवा ट्रस्ट व वेणु विनोद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ब्रज के प्रख्यात संत बालकृष्ण दास महाराज “श्रीअलि” का 14 दिवसीय 29 वाँ स्मृति महोत्सव विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है।जो कि 04 जून तक मनाया जाएगा।महोत्सव का शुभारंभ पूज्य महाराजश्री की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।तत्पश्चात भागवताचार्य राधारमण शर्मा के द्वारा श्रीमद्भागवत मूलपाठ एवं संकीर्तन मंडली के द्वारा “महामंत्र” का संगीतमय कीर्तन किया गया।सायं को प्रख्यात भजन गायकों द्वारा पद गायन का आयोजन संपन्न हुआ।
महोत्सव में हरिदासी संत अलबेली शरण, ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी शिव कुमार गोयल, रमेश चंद्र सर्राफ, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. चंद्रेश गुप्ता, संत विद्याधर दास, रासाचार्य कुंजबिहारी शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147446
This Month : 6235
This Year : 84739

Follow Me