कार्यक्रम

नारद कुंड पर त्रिदिवसीय नारद जयंती महोत्सव 23 मई से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

गोवर्धन(मथुरा)।नारद वन तपोस्थली नारदकुंड पर देवऋषि नारदजी महाराज का त्रिदिवसीय जयंती महोत्सव दिनांक 23 से 25 मई 2024 पर्यंत श्रीनारदपीठाधीश्वर स्वामी दीनबंधु शरण देवजू महाराज की पावन अध्यक्षता में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि इस त्रिदिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 23 मई को प्रात: 8 बजे देवऋषि नारद मुनि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया जायेगा।तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य उनका दुग्धाभिषेक एवं पूजन-अर्चन होगा।24 मई को प्रात: 7 बजे से श्रीहरिनाम संकीर्तन होगा।तत्पश्चात पूर्वाह्न 10 बजे से संत-विद्वत प्रवचन एवं साधु सेवा आदि के कार्यक्रम होंगे।इसके अलावा 25 मई को प्रात: 9 बजे से संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित होगा।महोत्सव का समापन मध्याह्न 12 बजे से संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ होगा।जिसमें सभी भक्त-श्रृद्धालु सादर आमंत्रित हैं।
ज्ञात हो कि इसी दिन श्रीनारदपीठाधीस्वर स्वामी दीनबंधु शरण देवजू महाराज का 49वां विरक्त भेष दिवस भी है।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0114908
This Month : 10229
This Year : 52201

Follow Me