कार्यक्रम

लता भवन पर प्रत्येक एकादशी को लगाया जाएगा निःशुल्क प्राथमिक उपचार श्रद्धालु सेवा कैंप

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।राधा निवास क्षेत्र स्थित श्रीराधा बांके बिहारी हॉस्पिटल में बालाजी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली के द्वारा सेवा कार्यों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक एकादशी को संतों, बृजवासियों, भक्तों एवं परिक्रमार्थियों की सेवा हेतु नवीन प्रोजेक्ट “श्रद्धालु सेवा” कैंप का शुभारंभ किया गया।जिसके माध्यम से प्रत्येक एकादशी को लता भवन (परिक्रमा मार्ग) पर सेवा दी जाएगी। कैंप का शुभारंभ संत दिव्य भावानंद महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कैंप के अंतर्गत प्रख्यात चिकित्सक डॉ. गौरव उपाध्याय, डॉ. अजय गुप्ता , डॉ. लता शुक्ला द्वारा 468 रोगियों का परीक्षण व उपचार करके उन्हें नि:शुल्क दवायें प्रदान की गई।
इस अवसर पर अखिलेश महाराज, श्याम दुबे, शैलेन्द्र तिवारी, प्रहलाद, विनीत दुबे, अंबरीश पुंडरीक आदि की उपस्थिति विशेष रही
लता भवन के निदेशक डॉ. गुणाकर व हॉस्पिटल प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी ने मेडिकल कैंपों को समय की आवश्यकता बताया।साथ ही सभी स्टाफ, सहयोगियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147448
This Month : 6237
This Year : 84741

Follow Me