कार्यक्रम

फोगला आश्रम में ठाकुर श्रीराधा रसबिहारी महाराज के अष्टदिवसीय द्वितीय पाटोत्सव की धूम 16 मई को होगा वृहद संत – विप्र समागम

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित फोगला आश्रम में ठाकुर श्रीराधा रसबिहारी महाराज का अष्टदिवसीय द्वितीय पाटोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य श्रीनामदेव कलाधारी आश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास महाराज के पावन सानिध्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चल रहा है।महोत्सव के अंतर्गत चल रही श्रीमद्भागवत कथा व्यासपीठ से आचार्य महन्त चंद्रदास (राधिका दास)महाराज ने देश-विदेश से आए असंख्य भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीधाम वृन्दावन की महिमा बताते हुए कहा कि श्रीधाम वृन्दावन भगवान श्रीकृष्ण और उनकी आल्हादिनी शक्ति श्रीराधारानी की लीला भूमि है।वे आज भी यहां के कण-कण में विद्यमान हैं।यहां आने के लिए देवगण भी लालायित रहते हैं।आप सभी अति बड़भागी हैं, जो आप सब पर श्रीजी की कृपा हुई और श्रीधाम वृन्दावन आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।क्योंकि श्रीजी की कृपा बिना धाम प्राप्ति सम्भव नहीं है।
वरिडॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है, कि महोत्सव के अंतर्गत आगामी 16 मई को सांय 4 बजे से वृहद संत-विप्र समागम श्रीनामदेव कलाधारी आश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास महाराज के पावन सानिध्य आयोजित होगा।जिसमें अनेकों प्रख्यात संत, विप्र एवं धर्माचार्य आदि भाग लेंगे।
इस अवसर पर जगदीश शुक्ला, कृष्णा शुक्ला, सुशील शुक्ला, डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रदीप शुक्ला, पवन शुक्ला, राजकुमार यादव, डॉ. राकेश यादव, राधाकृष्ण जांगिड़ (जयपुर) ,राम किशन जांगिड़, पूनम वैष्णव आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147417
This Month : 6206
This Year : 84710

Follow Me