कार्यक्रम

आनंद भवन आश्रम में वृहद संत-विद्वत सम्मेलन 16 मई को

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।हरिवंश नगर स्थित आनंद भवन में ब्रह्मलीन माता आनंद सरस्वती महाराज का अष्ट-दिवसीय द्वितीय पुण्यतिथि महोत्सव महंत स्वामी ब्रजानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसके अंतर्गत प्रख्यात भागवताचार्य डॉ. रामदत्त मिश्र महाराज अपनी सुमधुर वाणी में समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन करा रहे हैं।
मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंर्तगत 16 मई को प्रातः 9 बजे से संतों व भक्तों के द्वारा ब्रह्मलीन माता आनंद सरस्वती महाराज की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन किया जाएगा।तत्पश्चात 10:30 बजे से वृहद संत-समागम आयोजित होगा।जिसमें जिसमें निर्मल पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज (हरिद्वार), आचार्य महामंडलेश्वर व सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतदेव गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भक्तानंद हरि साक्षी महाराज, कोठारी पंचायती अखाड़ा निर्मल के महंत जसविंदर सिंह महाराज, महंत रघुनाथ दास महाराज एवं अखिल भारतीय संत समिति, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष महंत अमनदीप सिंह महाराज आदि के अलावा अनेक प्रख्यात संत,धर्माचार्य व विद्वान आदि भाग लेंगे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147418
This Month : 6207
This Year : 84711

Follow Me