कार्यक्रम

सभी बाधाओं को दूर कर देता है प्रभु श्रीराम का नाम जप : महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।बांके बिहारी कॉलोनी क्षेत्र स्थित कौशल किशोर राम मंदिर में श्रीराम मित्र मण्डल (रजि.) के द्वारा भगवान श्रीकौशल किशोर महाराज का नवदिवसीय दिव्य जन्म महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसके अंतर्गत श्रीराम कथा में व्यास पीठ से महन्त आचार्य रामदेव चतुर्वेदी महाराज ने समस्त भक्तों – श्रद्धालुओं को श्रीराम नाम की महिमा बताते हुए कहा कि कलयुग में प्रभु श्रीराम का नाम जप ही समस्त बाधाओं को दूर कर देता है।इसलिए हमें निरंतर प्रभु का नाम अपनी जिह्वा से रटते रहना चाहिए।तभी हमारा कल्याण संभव है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी सनातन धर्मावलंबियों को संगठित रहने की आवश्यकता है।हम लोग यदि संगठित नहीं हुए तो आने वाला समय अत्यंत कष्टदायक हो सकता है।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में नवनिर्मित भव्य मंदिर में दिव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत में रामराज्य की स्थापना होने जा रही है।हम व्यासपीठ से भगवान श्रीराम से ये प्रार्थना करते हैं, कि केवल भारत ही नहीं अपितु समूचे विश्व में रामराज्य की स्थापना होनी चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, महन्त संतोष पुजारी, महंत रमणरेती दास महाराज, महोत्सव की संयोजक श्रीमती कुंजलता चतुर्वेदी, मानस चंचरीक आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी (रामजी), मानस कीर आचार्य लवदेव चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, सनातन देवजी, बहनजी (कलाधारी कुंज), प्रिया चतुर्वेदी, अरविन्द, शुभम, सूर्यांश देव चतुर्वेदी, शिवांश देव चतुर्वेदी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147409
This Month : 6198
This Year : 84702

Follow Me