कार्यक्रम

महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज 19 अप्रैल से हरिद्वार में कहेंगे श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।कालीदह क्षेत्र स्थित अखण्ड दया धाम के संस्थापक महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज अपने श्रीमुख से 19 से 25 अप्रैल 2024 पर्यन्त हरिद्वार के सप्त सरोवर मार्ग स्थित नवनिर्मित अखण्ड दया धाम के भूमि पूजन स्थल पर सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृत कथा का रसास्वादन देश विदेश से आए असंख्य भक्तों-श्रद्धालुओं को कराएंगे।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि इस सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के उपरान्त 26 अप्रैल 2024 को हरिद्वार में भी सप्तसरोवर मार्ग पर “अखंड दया धाम” की स्थापना के लिए प्रातः 10 बजे से भूमि पूजन होगा।जिसके सम्पूर्ण निर्माण कार्य की सेवा गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट, इंदौर के द्वारा की जायेगी।
जिसमें हरिद्वार के कई मूर्धन्य विद्वान, तपो मूर्ति, महामंडलेश्वर एवं महापुरूष आदि भाग लेंगे।साथ ही उनके आशीर्वचन सभी भक्तों-श्रद्धालुओं को प्राप्त होंगे।तत्पश्चात वृहद भंडारा होगा।
साध्वी कृष्णानंद (वृन्दावन) ने सभी से इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0181827
This Month : 70
This Year : 119120

Follow Me