कार्यक्रम

प्रोफेसर गोविंद प्रसाद शर्मा रजनीश स्मृति समारोह सम्पन्न

प्रोफेसर गोविंद प्रसाद शर्मा रजनीश स्मृति समारोह,नागरी प्रचारणी सभा,आगरा के तत्वाधान में मानस भवन में सम्पन्न हुआ।
समारोह की अधक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि सोम ठाकुर ने की।सोम जी ने स्वरचित गीत रजनीश जी को समर्पित किया। ये तुम्हारे संस्मरण पर्व पावन/ हो चला है तीर्थ सा यह/कोन सा मढ़ी दर पे मैं अर्पित करू/ये सोचता हूं।

आयोजन के प्रारंभ में प्रोफेसर गोविंद रजनीश जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई ।तत्पश्चात अथितियो का स्वागत माला तथा पटका पहना कर किया गया।सरस्वती वंदना डॉक्टर शशि तिवारी ने प्रस्तुत की।

अतिथि वक्ता प्रोफेसर जय सिंह नीरद ने कहा कि डॉक्टर रजनीश ने आधुनिक साहित्य से प्राचीन संत साहित्य तक सृजन किया। दूसरे वक्ता Ipta आगरा के महासचिव दिलीप रघुवंशी ने नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी पर रजनीश जी के लिखे लेख के अंशो का वाचन किया।

नागरी प्रचारिणी सभा के सभापति डॉक्टर खुशीराम शर्मा ने गोविंद रजनीश की साहित्य साधना पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर ज्योत्सना रघुवंशी ने कहा रजनीश जी द्वारा हिंदी साहित्य में जो स्थान रिक्त किया है उसे कभी भरा नहीं जा सकता।

अन्य वक्तोंओ में थे डॉक्टर उमेश दुबे,डॉक्टर मनुकांत शास्त्री,कुमकुम रघुवंशी,भूपेंद्र भदौरिया, उमा शंकर पाराशर।

आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित थे अरविंद राघव, आनंद बंसल,पदम सिंह रावत,प्रदीप गोयल,इंद्र नारायण दिवेदी, शत्तल खंडेलवाल आदि।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर शशि तिवारी ने किया और धन्यवाद रजनीश जी के सुपुत्र डॉक्टर नवीन शर्मा ने दिया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147379
This Month : 6168
This Year : 84672

Follow Me