(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) में होलीकोत्सव के पावन उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय दिव्य रासलीला महोत्सव 18 से 24 मार्च 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीहित बड़ा रास मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन अपराह्न 4:30 से सायं 7:30 बजे तक प्रख्यात रासाचार्य स्वामी देवेन्द्र वशिष्ठ महाराज के निर्देशन में दिव्य रासलीला का अत्यन्त नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन होगा।
महन्त दंपत्ति शरण महाराज (काकाजी) ने सभी भक्तों- श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।























This Month : 8438
This Year : 8438
Add Comment