कार्यक्रम

सप्त देवालयों का संगठन बनाने हेतु की गई बैठक

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृंदावन।श्रीराधा श्याम सुंदर मंदिर में वृंदावन के सत्य देवालयों की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से सप्त देवालयों का संगठन बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। मुख्य रूप से सत्य देवालयों में गोविंद देव मंदिर से अनुज गोस्वामी, गोपीनाथ मंदिर से राजा गोपीनाथ लाल देव गोस्वामी, मदन मोहन मंदिर से अजय किशोर गोस्वामी और विजय कृष्ण देव गोस्वामी, राधा श्याम सुंदर मंदिर से आचार्य कृष्ण गोपालन आनंद देव गोस्वामी, राधा रमन मंदिर से मंदिर के मंत्री पंकज गोस्वामी, गोकुल आनंद मंदिर से अभिनव गोस्वामी और वेणुगोपाल गोस्वामी, राधा दामोदर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी और उनके छोटे भाई तरुण गोस्वामी विचार विमर्श सभा में मौजूद रहे। सभी गोस्वामी जनों ने अपने-अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किए। वही साथ ही सभा में सप्त देवालयों का एक सामूहिक पंचांग प्रकाशित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं इस मौके पर बोलते हुए राधा दामोदर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज ने कहा कि वृंदावन के मंदिरों में सबसे प्रमुख सप्त देवालय मंदिर हैं, जो की वृंदावन में बहुत ही प्राचीन है। इन मंदिरों का इतिहास काफी पुराना है। इन मंदिरों से स्वयं भगवान श्री कृष्ण का नाता रहा है। मंदिरों को एकजुट करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें सप्त देवालयों के गोस्वामियों ने बैठकर विचार विमर्श किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208931
This Month : 8434
This Year : 8434

Follow Me