कार्यक्रम

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह :मथुरा आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह का मथुरा आगमन पर भव्य जोरदार स्वागत किया।केवल भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी बेहद उत्साह नजर आया।जनपद वासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।वहीं लोगों का कहना कि मथुरा का सौभाग्य है कि जनपद को पहली बार दो दो सांसद मिले हैं।अब मथुरा के चौमुखी विकास को चार चांद लग गए।यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का ब्रज के प्रति विकास का संकल्प है।
वहीं नवनिर्वाचित राज्य सांसद तेजवीर सिंह ने दीनदयाल धाम पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।तत्पश्चात दीनदयाल धाम से शुरू होकर टाउनशिप कचहरी होते हुए काफिला जंक्शन रोड स्टेट बैंक चौराहा पर पहुंचा।जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नवनिर्वाचित सांसद का भव्य स्वागत किया।उनके साथ भाजपा के जनप्रतिनिधि मेघश्याम ठाकुर, जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत करने पहुंचे थे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का तहेदिल से धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कार्यकर्ता को सम्मान देने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही करती है।राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह ने विपक्ष पर भी हमला बोला।विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले विधानसभा में गुंडे माफिया और भ्रष्टाचारी बैठा करते थे।मगर अब विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बैठे हुए हैं।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्री राम के रूप में तो देश के गृहमंत्री अमित शाह लक्ष्मण के रूप में कार्य कर रहे हैं।साथ ही उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ राम लक्ष्मण के साथ हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।
मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया जुलूस नवनिर्वाचित सांसद के निवास तक पहुंचा।जहां स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महानगर मंत्री राजवीर चौधरी, राजू यादव, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी, विजय शर्मा, श्याम शर्मा, राजेंद्र पटेल, संजय शर्मा, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक, राजपाल चौधरी, सर्वेश चतुर्वेदी, गिरीश कमल, कारे लोधी, योगेश द्विवेदी आदि मौजूद थे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147326
This Month : 6115
This Year : 84619

Follow Me