कार्यक्रम

धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज का 42वां आराधना पर्व 23 फरवरी को

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।श्याम कुटी क्षेत्र स्थित सद्भावना धाम में अखिल भारत वर्षीय धर्म संघ व स्वामी करपात्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अनंतश्री विभूषित यतिचक्र चूड़ामणि धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज का 42वां आराधना पर्व 23 फरवरी 2024 को अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि आयोजन के अंतर्गत 23 फरवरी को प्रातः 7 बजे से वेदज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा वेद पारायण किया जाएगा।तत्पश्चात पूर्वाह्न 10 बजे से सभी भक्त-श्रृद्धालु महाराजश्री की पादुकाओं का पूजन-अर्चन करेंगे।तत्पश्चात मध्याह्न 12 बजे से संन्यासी-विद्वत पूजन एवं प्रसाद वितरण आदि के आयोजन होंगे।
श्रीकरपात्र धाम, वृंदावन के अध्यक्ष समर्थश्री स्वामी त्रयम्बकेश्वर चैतन्य महाराज ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147314
This Month : 6103
This Year : 84607

Follow Me