कार्यक्रम

सिम्स हॉस्पिटल ने किया नगर निगम वृन्दावन में नि:शुल्क हेल्थ कैम्प

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन| सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मथुरा द्वारा नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, वृन्दावन में सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज जी के नेतृत्व में एक नि:शुल्क मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कैम्प का शुभारम्भ अपर नगर आयुक्त रामजी लाल, उपसभापति मुकेश सारस्वत, सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, श्रीगोपाल वशिष्ठ और पार्षद सतीश बघेल, विनीत शर्मा एवं सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ. एस.के.गुप्ता, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वप्निल वर्मन और स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. दिशा विस्वास और डॉ. विष्णु शर्मा फिजिशियन ने 200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँच की, जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम के कर्मचारियों और वृंदावनवासियों ने बढ़-चढ कर स्वास्थ्य लाभ लिया। इसके साथ ही शिविर में नि:शुल्क परामर्श, ई.सी.जी, ब्ल्ड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन आदि जाँचें नि:शुल्क की गई। शिविर का आयोजन पंकज चौधरी, अभिषेक चतुर्वेदी, विभोर चतुर्वेदी, धर्मवीर, आशीष शर्मा, रितेश शर्मा आदि लोगों ने किया।
इस अवसर पर सिटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स है तो मुमकिन है, वृन्दावन में रहने वाले लोगों को सिरदर्द, माइग्रेन, किडनी की समस्यायें, कमर दर्द, महिलाओं को स्त्रीरोग, एवं बुजुर्गों को घुटनों में काफी दिक्कत है, इसलिए एक नि:शुल्क कैम्प यहाँ बहुत जरूरी था । हमारा ध्येय समाज को स्वस्थ्य बनाना है और सिटी हेल्थकेयर पूर्ण रूप से मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार देने के लिए संकल्पित है। इसलिए सिम्स हॉस्पिटल समय-समय पर क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहता है। सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए सिम्स हॉस्पिटल संकल्पित है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147281
This Month : 6070
This Year : 84574

Follow Me