कार्यक्रम

सप्त दिवसीय ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा महोत्सव 22 फरवरी से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन। श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सप्त दिवसीय ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा महोत्सव 22 से 28 फरवरी 2024 पर्यंत प्रख्यात भागवत प्रवक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि बैकुंठवासी श्रीहरि कौशल महाराज की सद्प्रेरणा से आयोजित होने वाले इस ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा महोत्सव में देश-विदेश से आए भक्त-श्रद्धालु ब्रज मंडल के समस्त प्राचीन मंदिरों, दर्शनीय स्थलों, वनों, उपवनों व कुंज-निकुंजों के दर्शन करेंगे।साथ ही उनसे जुड़ी कथाओं को भी भागवत प्रवक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल के द्वारा श्रवण कराया जायेगा।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा महोत्सव के अंतर्गत श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नित्य श्रीहरिनान संकीर्तन, प्रवचन एवं भोजन-प्रसादी आदि की सेवा भी की जायेगी।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147271
This Month : 6060
This Year : 84564

Follow Me