देश-दुनिया

श्रीराधावल्लभ मन्दिर में तिलकायत अधिकारी गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल महाराज का द्विदिवसीय जन्म महोत्सव 28 से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।ठाकुर श्रीराधावल्लभ मन्दिर में वर्तमान तिलकायत अधिकारी गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल महाराज का द्विदिवसीय जन्म महोत्सव 28 से 29 जनवरी 2024 पर्यन्त अत्यन्त श्रृद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीहित हरिवंश प्रचार मण्डल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 28 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण एवं ध्वजा पूजन के साथ होगा।तत्पश्चात 9 बजे से बाबा हाऊ-बिलाऊ संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य ठाकुर श्रीराधा कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन करेंगे।तत्पश्चात 11:30 बजे से समाज के मध्य बधाई गायन किया जाएगा।सायं 5 बजे से श्रीहित परिकर द्वारा नृत्य प्रस्तुति का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।इसके अलावा 7:30 बजे से समाज गायन किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि 29 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रख्यात भजन गायक जेएसआर मधुकर अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति देंगे।तदोपरांत 11:30 बजे से मंगल बधाई समाज गायन का कार्यक्रम होगा।सायं 5 बजे से बब्बू भैया द्वारा श्रीहित रस गान किया जाएगा।इसके अलावा 7 बजे से समाज के पदों का गायन सम्पन्न होगा।जिसमें सभी भक्त-श्रृद्धालु सादर आमंत्रित हैं।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207873
This Month : 7376
This Year : 7376

Follow Me