कार्यक्रम

स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज 17 दिसम्बर से वृन्दावन में कहेंगे श्रीराम कथा

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में
नव दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव 17 से 25 दिसम्बर 2023 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए महोत्सव के संयोजक एवं श्रीउमा शक्तिपीठ,वृन्दावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित आर.एन. द्विवेदी (राजू भैया) ने बताया है कि महोत्सव में प्रख्यात संत स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा पूर्वाह्न 10 से मध्याह्न 12:30 बजे तक व अपराह्न 3:00 से सायं 5:30 बजे तक सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीराम कथा श्रवण कराएंगे।
महोत्सव का शुभारंभ आनंदम धाम पीठाधीश्वर सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ठाकुरजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके करेंगे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनाभापीठाधीश्वर स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी मील) माननीय लक्ष्मी नारायण चौधरी उपस्थित रहेंगे।
श्रीराम कथा महोत्सव के आयोजक मदन गोपाल अग्रवाल, ललित अग्रवाल एवं हेमंत अग्रवाल आदि ने सभी भक्तों – श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208532
This Month : 8035
This Year : 8035

Follow Me