कार्यक्रम

यशोदानंदन धाम में ठाकुर श्रीगोपालजी महाराज का 62 वां दिव्य व भव्य पाटोत्सव 17 दिसंबर को

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन। छटीकरा रोड़ स्थित यशोदानंदन धाम में श्रीराधाकृष्ण प्रेम संस्थान के द्वारा निकुंजवासी भक्तिमती पदमा बाई (बुआजी) की सद्प्रेरणा से उनके परमाराध्य ठाकुर श्रीगोपालजी महाराज का 62 वां दिव्य व भव्य पाटोत्सव 17 दिसंबर 2023 (बिहार पंचमी) को अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए प्रख्यात भागवताचार्य विपिन बापू महाराज ने बताया कि पाटोत्सव के अंतर्गत प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ठाकुर श्रीगोपालजी महाराज का पंचामृत से अभिषेक एवं पूजन – अर्चन किया जायेगा।साथ ही उनकी विशेष आरती की जाएगी।तत्पश्चात सायं 6 से रात्रि 8 बजे तक शेरा पण्डित म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सरस भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा प्रख्यात गायिका सुमन दुबे व अर्चना गोस्वामी भी अपनी मधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति देंगी।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147101
This Month : 5890
This Year : 84394

Follow Me