(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित बी.एच.आर.सी. डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट में जनहित में डायबिटिक रेटिनोपैथी फ्री कैंप का आयोजन किया गया।जिसके अन्तर्गत सभी प्रक्रिया, जाँच, कंसल्टेशन, इंजेक्शंस आदि निःशुल्क दिये गए।इस फ्री डायबिटिक रेटिनोपैथी नेत्र जाँच शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
बी.एच.आर.सी. डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट के वरिष्ठ प्रशासक सी. पी. मैसी ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर जनहित के लाभ के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन कराती रहती है।जिससे मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र में अंधता को जन सहयोग से मिटाया जा सके।
डॉक्टर रूशिल सक्सेना व डॉक्टर संचित एवं उनकी मेडिकल टीम राजबाबू और लखन ने सभी का परिक्षण किया।
इस अवसर पर डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट के सीनियर कंसलटेंट इंचार्ज डॉक्टर सूफियान दानिश भी उपस्थित रहे।























This Month : 7999
This Year : 7999
Add Comment