कार्यक्रम

जयसिंह घेरा में अष्टयाम लीला सेवा महोत्सव 25 अक्टूबर से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।भ्रमर घाट स्थित जयसिंह घेरा “गम्भीरा” में श्रीचैतन्य प्रेम संस्थान के द्वारा श्रीचैतन्य संप्रदायाचार्य पुरुषोत्तम गोस्वामी महाराज की पावन स्मृति एवं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में अष्टयाम लीला सेवा महोत्सव 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2023 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए वैष्णवाचार्य श्रीवत्स गोस्वामी महाराज ने बताया है कि नव दिवसीय अष्टयाम लीला सेवा महोत्सव के अंतर्गत रससिद्ध गोस्वामी डॉ. अच्युतलाल भट्ट महाराज अपनी मधुर वाणी के द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर पर्यन्त सायं 7 बजे से एवं दिनांक 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर पर्यन्त प्रातः 10 बजे से अष्टयाम लीला कथा श्रवण कराएंगे।इसके अलावा राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त विश्वविख्यात रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा की रासमंडली के द्वारा 26 अक्टूबर को प्रातः 3:36 बजे से, 27 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से, 28 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8:24 बजे से, 29 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10:48 बजे से, 30 अक्टूबर को अपराह्न 3:36 बजे से, 31 अक्टूबर को सायं 6 बजे से, 1 नवम्बर को रात्रि 8:24 बजे से एवं 2 नवम्बर को रात्रि 10 बजे से अष्टयाम लीला की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।जिसमें सभी भक्त-श्रृद्धालु सादर आमंत्रित हैं।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208427
This Month : 7930
This Year : 7930

Follow Me