कार्यक्रम

मथुरा में श्री वामन द्वादसी मेले का आगाज:नगर में निकली भव्य शोभायात्रा;श्रद्धालुओं में उत्साह

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा द्वारा बृज प्रांतीय अध्यक्ष श्याम शर्मा के संयोजन में मथुरा शहर के कुंज बिहारी मंदिर डीग गेट से भगवान वामन अवतार भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
हवन के पश्चात कुंज बिहारी मंदिर डीग गेट मंदिर से शोभा यात्रा शुरू हुई, जो शहर के मंडी रामदास चौक बाजार छत्ता बाजार होली गेट होते हुए लक्ष्मी मार्केट कोतवाली रोड पहुंची। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
वहीं, शोभायात्रा के दौरान शहरवासी भगवान के दर्शन करके नतमस्तक हुए। शोभायात्रा के दौरान भगवान का गुणगान किया गया। साथ ही श्री गणेश भगवान शिव-पार्वती वामन भगवान समेत अन्य सुंदर-सुंदर झांकी निकाली गई।ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष श्याम शर्मा, महामंत्री अर्जुन पंडितराजेश पाठक ,ब्रज क्षेत्र मंत्री कुलदीप शर्मा, कृष्ण गोपाल भारद्वाज , महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री, मंत्री सर्वेश चतुर्वेदी, विजय शर्मा, विष्णु कांत शास्त्री,राजनारायण गौड़ , योगेश द्विवेदी,चंद्रप्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा ,आशीष चतुर्वेदी, प्रेम शंकर अग्रवाल विपिन ओझा, विनोद दीक्षित गोपाल शर्मा योगेश आभा आशु शर्मा मुकेश शास्त्री नारायण शर्मा बृजेंद्र नागर आदि मौजूद रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146864
This Month : 5653
This Year : 84157

Follow Me