श्रद्धांजली

34 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए अमर उजाला के पूर्व प्रधान संपादक स्व. अनिल अग्रवाल

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण शरणम कॉलोनी में ब्रज साहित्य सेवा मंडल की आवश्यक बैठक मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें प्रख्यात समाचार पत्र अमर उजाला के पूर्व प्रधान सम्पादक स्व. अनिल अग्रवाल की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनका भावभीना स्मरण किया गया।साथ ही उनके चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एवं पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. अनिल अग्रवाल अत्यंत कर्मठ व जुझारू पत्रकार थे।उनके सामाजिक सरोकार अत्यंत प्रबल थे।उन्होंने अपने सिद्धांतों के आगे कभी भी किसी से समझौता नहीं किया।मैं अति बडभागी हूं, जो मुझे उनके साथ कई वर्षों तक पत्रकारिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
मंडल के संयोजक पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि स्व. अनिल अग्रवाल हिन्दी पत्रकारिता के जाज्वल्यमान नक्षत्र थे। यह उन्ही का प्रताप है कि आज अमर उजाला 6 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 22 संस्करणों में प्रकाशित हो रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप-संचालक (सूचना व जनसंपर्क) टी.पी. त्रिपाठी ने कहा कि स्व. अनिल अग्रवाल हिन्दी पत्रकारिता जगत के एक प्रमुख स्तंभ थे।उन्होंने हिन्दी पत्रकारिता को अपने विभिन्न क्रिया-कलापों से नित्य नई ऊंचाइयां प्रदान की।
भक्ति मन्दिर के सेवायत डॉक्टर सहदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. अनिल अग्रवाल के पत्रकारिता जगत में अनेकों कीर्तिमान हैं।उन्होंने पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं अपितु एक मिशन समझा।
इस अवसर पर आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, आचार्य रामदेव चतुर्वेदी, डॉ. केशवाचार्य महाराज, महंत शिवदत्त प्रपन्नाचार्य, साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया, श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय के महाप्रबंधक कैप्टन राजीव मिश्रा, चित्रकार द्वारिका आनंद, भगवताचार्य रामनिवास शुक्ला, आचार्य जयकिशोर गोस्वामी, धर्मरत्न स्वामी बलरामाचार्य महाराज, आचार्य कृष्णा त्रिपाठी महाराज, वैद्य हरिओम चतुर्वेदी, भजन सम्राट बनवारी महाराज, मीराबाई मंदिर के सेवायत स्वामी रुद्र प्रताप सिंह महाराज वरिष्ठ साहित्यकार सतेंद्र जोशी, आचार्य ईश्वरचंद्र रावत, विष्णुकांत भारद्वाज ब्रजवासी भैया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।संचालन मंडल के महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145654
This Month : 4443
This Year : 82947

Follow Me