कार्यक्रम

जिले के नवागत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह का किया भव्य स्वागत

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।चैतन्य विहार स्थित भक्ति मंदिर के सेवायत व जिलाधिकारी कार्यालय,मथुरा के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हरदेव कृष्ण चतुर्वेदी व आशीष चतुर्वेदी (नारायन) ने शैलेन्द्र कुमार सिंह (आई.ए.एस) का मथुरा के जिलाधिकारी बनने पर उनके कार्यालय में पटका ओढ़ाकर एवं मंदिर का प्रसाद भेट कर भव्य स्वागत किया।
भक्ति मंदिर के सेवायत हरदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि शैलेन्द्र कुमार सिंह सन् 2005 में जब मथुरा के सिटी मजिस्ट्रेट थे, तब वे मथुरा के तत्कालीन जिलाधिकारी टी.एन. सिंह के साथ उनके वृंदावन स्थित भक्ति मंदिर में दर्शन करने सपत्नीक अक्सर आया करते थे।
साथ ही वे हमारे पूज्य पिता और मंदिर के संस्थापक, उत्तरप्रदेश रत्न, महामहोपाध्याय डॉ. वासुदेव कृष्ण चतुर्वेदी से आध्यात्मिक चर्चा करने के लिए भक्ति मंदिर में आया करते थे।
हरदेव कृष्ण चतुर्वेदी ने ये भी बताया कि मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह 15 अक्टूबर 2023 को भक्ति मंदिर में डॉक्टर वासुदेव कृष्ण चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण करेगे।
ज्ञात हो कि वृंदावन का भक्ति मंदिर विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहा पर कि भक्ति महारानी की प्रतिमा विराजित है। ये मंदिर उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग की सूची में भी दर्ज है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0131583
This Month : 559
This Year : 68876

Follow Me