कार्यक्रम

उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन के लिए सम्मानित हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित फोगला आश्रम में चल रहे सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के समापन के अवसर पर व्यासपीठ पर आसीन श्रीहरिदासी वैष्णव संप्रदायाचार्य विश्वविख्यात भागवत प्रवक्ता आचार्य गोस्वामी मृदुल कृष्ण महाराज ने नगर के वरिष्ठ साहित्यकार व प्रमुख समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन के लिए सम्मानित किया।साथ ही उन्हें अंगवस्त्र, ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला एवं नगद धनराशि आदि भेंट कीं।
आचार्य गोस्वामी मृदुल कृष्ण महाराज ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान हैं।इसके अलावा उन्होंने अपने लेखन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जो एक अलग पहचान बनाई है, वो स्तुत्य है।हम ठाकुर श्रीबांके बिहारी महाराज से डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के उज्जवल भविष्य व दीर्घ जीवन की मंगल कामना करते हैं।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146793
This Month : 5582
This Year : 84086

Follow Me