(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।अठखंबा क्षेत्र स्थित प्राचीन मोटे गणेश मंदिर में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में पंचायती मंदिर मोटा गणेश मित्र मंडल द्वारा भव्य फूल बंगला एवं बर्फ बंगला सजाया गया।साथ ही 125 किलो मोदक लड्डुओं का भोग लगाया गया।
प्रमुख समाजसेवी पंडित जुगल किशोर शर्मा एवं एडवोकेट नवीन चौधरी ने कहा कि भगवान गणेश हम सबके आराध्य देव हैं।किसी भी मंगल कार्य को करने से पहले उन्ही की वंदना की जाती है।तभी वो कार्य सफल हो पाता है।
प्रमुख भाजपा नेता पंडित योगेश द्विवेदी एवं पार्षद वैवभ अग्रवाल ने कहा कि भगवान गणेश भक्ति, मुक्ति एवं बुद्धि के प्रदाता हैं।उनकी पूजा-अर्चना करने से हमारे सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।इसीलिए सभी देवों में सर्वप्रथम उन्ही की पूजा की जाती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,भरत शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, दीपक मोतीवाला, गुड्डू भैया, डॉ. राधाकांत शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, जीतू अग्रवाल, अमर, अशोक भल्ले वाले, मुकेश कृष्णा शर्मा, कृष्णा शर्मा, पंडित विजय मिश्र आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इससे पूर्व सम्पन्न हुई सरस भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायकों ने गणेशजी महाराज की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।





















This Month : 7751
This Year : 7751
Add Comment