कार्यक्रम

भागवत पीठ में सप्त दिवसीय श्रावण झूलन महोत्सव 10 अगस्त से

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रुक्मिणी विहार रोड़ (निकट केशव धाम) स्थित भागवत पीठ आश्रम में सत्य सनातन सेवार्थ संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट,वृन्दावन के द्वारा पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष्य में सप्तदिवसीय 26वां श्रावण झूलन महोत्सव 10 से 16 अगस्त 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 10 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे गाजे-बाजे के मध्य निकलने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।तदोपरान्त विश्वविख्यात भागवत प्रवक्ता एवं भागवत पीठाधीश्वर वैष्णवाचार्य मारुतिनंदन “वागीशजी” महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा कराएंगे।इसके अलावा कथा में नित्य प्रति प्रख्यात संतो और विद्वानों के प्रवचन भी होंगे।
युवराज श्रीधराचार्य महाराज ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 7 से मध्याह्न 12 बजे तक नित्य श्रीमद्भागवत महापुराण का मूल पारायण होगा।इसके अलावा 15 अगस्त को सायं 5 बजे से श्रीहनुमद आराधन मंडल के द्वारा सुन्दरकाण्ड का सामूहिक सस्वर पाठ होगा।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0132236
This Month : 1212
This Year : 69529

Follow Me