कार्यक्रम

बांसुरी के चार दिवसीय रजत जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों से

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।अठखंबा क्षेत्र स्थित गंगा मन्दिर में श्रीगंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प “बाँसुरी” की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर पर्यंत चार दिवसीय तृतीय अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव “बाँसुरी – रंग महोत्सव – 2023” के नाम से वृन्दावन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बाँसुरी के संस्थापक एवं निदेशक विनय गोस्वामी ने बताया कि संस्था विगत 25 वर्षों से सांस्कृतिक गतिविधियों में सलंग्न एवं गतिशील है। इस वर्ष संस्था का रजत जयंती वर्ष भी है।अतः अखिल भारतीय लघु नाटक , नुक्कड़ नाटक, एकल अभिनय, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन स्वस्तिक रंगमंडल, मथुरा के पूर्व संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी अवार्ड विजेता राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध रंगकर्मी स्व. संदीपन विमलकांत नागर की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जाएगा।जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
इस चार दिवसीय गरिमापूर्ण आयोजन में देश के विभिन्न प्रान्तों के 15 नाट्य दल एवं 25 नृत्य दल तथा उनसे जुड़े लगभग 400 कलाकार भाग लेंगे।अंतिम दिन 1 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से “रंग-यात्रा” निकलेगी।जिसमें प्रत्येक नृत्य एवं नाट्य दल अपने प्रान्त की वेशभूषा में अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन वृन्दावन के महत्वपूर्ण मार्गों पर करेंगे। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में रंगमंच, नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकला, साहित्य, पत्रकारिता, शिक्षा, अध्यात्म एवं समाजसेवा आदि के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को विभिन्न अवार्डों से सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जिले के सर्वागीण विकास हेतु निर्मित विभिन्न योजनाओं की प्रंशसा करते हुए जिले में निर्मित विभिन्न थिएटर केंद्र में से किसी भी एक केंद्र का नाम मथुरा के प्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय संदीपन विमलकांत नागर के नाम से रखने का अनुरोध भी किया गया।इस संबंध में शीघ्र एक पत्र भी परिषद को भेजा जाएगा ।
बैठक में विवेक आचार्य, देवप्रकाश शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, संजय गोस्वामी, सीता अग्रवाल, राधा गोस्वामी, पारुल अग्रवाल, विनीता द्विवेदी, ऋतु सिंह, जुगल किशोर शर्मा, अभय वशिष्ठ, धर्मेंद्र गौतम, सौरभ गौड़, सुधीर शुक्ला, लकी पंडित, गौरव अग्रवाल, मुकुल गौतम, प्रेम कौशिक, प्रमेंद्र गोस्वामी, विनीत अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।बैठक का संचालन विवेक आचार्य एवं धन्यवाद ज्ञापन विनय गोस्वामी ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0132356
This Month : 1332
This Year : 69649

Follow Me