कार्यक्रम

ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में पुरुषोत्तम मास की अनुपम छटा

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष में एवं आचार्या श्रीमती माता तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सानिध्य में नित्य उत्सव और विशेष फूल बंगला के आयोजन किये जा रहे हैं।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि विशेष फूल बंगला बेला पुष्पों और लिली पुष्पों से निर्मित किया गया है।साथ ही ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज को विशेष पोशाक धारण करा कर विराजमान कराया जा रहा है।
आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वाम ने कहा कि इस अधिक मास में रोजाना बृज मण्डल से आए साधु,संत, वैष्णव और बृजवासी जन हेतु भंडारा आयोजित किया जा रहा है।मन्दिर के वरिष्ठतम सेवायत आचार्य तरूण गोस्वामी महाराज व आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि पुरूषोत्तम मास में किए गए ठाकुर सेवा का पुण्य फल कई गुना ज्यादा महत्वपूर्ण है।इसी के अन्तर्गत बाढ़ पीड़ितों हेतु नित्य खिचड़ी प्रसादम सहित रोज़ाना आने वाली आवशक सामान आदि का वितरण भी मन्दिर की तरफ से किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0132416
This Month : 1392
This Year : 69709

Follow Me