कार्यक्रम

पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता महानगर के मानद सदस्य मनोनीत

वृन्दावन।अंतर्राष्ट्रीय कथाव्यास भागवत भूषण, मानस राजहंस बालव्यास डॉ. मनोज मोहन शास्त्री महाराज “पुराणाचार्य” को रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता महानगर ने सर्वसम्मति से क्लब का मानद सदस्य मनोनीत किया।
रोटेरियन शेखर मेहता (रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट-21-22) ने डॉ. मनोज मोहन शास्त्री को रोटरी पिन एवं उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया।साथ ही रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता महानगर की प्रेसिडेंट श्रीमती ज्योति महीपाल ने प्रशस्ति-पत्र और विश्व-प्रसिद्ध स्वास्थ प्रशिक्षक रितेश बावरी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर क्लब उपमहामंत्री संदीप बगरेचा, राजकिशोर-सीमा सोमानी, विनोद महीपाल, उत्तम-शालिनी बगड़िया, संजय दूगड़, कविता भालोटिया, प्रदीप अग्रवाल, उषा अग्रवाल, श्याम-रेणु मोदी, विक्रम दूगड़ आदि माननीय पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
डॉ. मनोज मोहन शास्त्री को रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता महानगर के मानद सदस्य मनोनीत होने पर ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, श्रीहनुमत आराधना मंडल के अध्यक्ष अशोक व्यास एवं ब्रज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146442
This Month : 5231
This Year : 83735

Follow Me