कार्यक्रम

श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान द्वारा लगाया गया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।गोवर्धन रोड़ स्थित कल्याणम करोति,मथुरा तत्वावधान में संचालित श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान के द्वारा ग्राम एहन (हाथरस) में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 250 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क नेत्र जांच करके जरूरतमंदों को चश्मे एवं दवाइयां वितरित की गई।साथ ही ग्रामीणों को नेत्र रोगों एवं उनके बचाव के प्रति जागरूक किया गया।नेत्र जांच शिविर में विशेष रुप से वर्तमान में फैल रहे नेत्र संक्रमण से बचाव एवं निदान हेतु ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई।नेत्र जांच शिविर में चिन्हित किए गए मोतियाबिंद के मरीजों को संस्था द्वारा मथुरा के श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान में लेजाकर नि:शुल्क शल्य चिकित्सा लैंस बदलकर की गई।
श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान के महाप्रबंधक कैप्टन राजीव मिश्रा ने बताया कि कल्याणम करोति द्वारा संचालित श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान के द्वारा मथुरा एवं आसपास के 15 जिलों में अंधता निवारण हेतु नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर मोतियाबिंद नेत्र रोगों से पीड़ित मरीजों को संस्था द्वारा संचालित बस द्वारा मथुरा स्थित चिकित्सालय में लाकर नि:शुल्क शल्य क्रिया कराई जाती है।शीघ्र ही कल्याणम करोति, मथुरा द्वारा गोवर्धन रोड पर 300 शैया वाला मल्टीस्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय शुभारंभ होने जा रहा है।जिसमें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 25 जिलों तथा राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित जिलों के मरीजों को नेत्र रोग से मुक्ति प्रदान करना ही संस्था का उद्देश्य होगा।
इस अवसर पर भारत गौरव प्रतिष्ठान न्यास ट्रस्ट, एहन (हाथरस) की संचालक डॉ. श्रीमती पवित्रा विद्यालंकार द्वारा हवन का आयोजन किया गया।शिविर में धनंजय वशिष्ठ, पियूष अग्रवाल, हितेश भाटिया, राम सनेही, योगेश कुमार, कुशल पाल, पंकज, योगेश आदि ने भाग लिया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146444
This Month : 5233
This Year : 83737

Follow Me