कार्यक्रम

प्रख्यात भागवताचार्य हरीश ठाकुरजी महाराज 23 जुलाई से कहेंगे श्रीमद्भागवत कथा

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गोधूलि पुरम क्षेत्र स्थित श्रीब्रज माधुरी सदन में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 23 से 29 जुलाई 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रख्यात भागवताचार्य हरीश ठाकुरजी महाराज अपने श्रीमुख से 23 से 29 जुलाई 2023 पर्यंत प्रातः 8 से मध्याह्न 12 बजे तक भक्तों – श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
इसके अलावा 29 जुलाई को सायं काल प्रख्यात रासाचार्य स्वामी भगवत किशोर व्यासजी महाराज की सन्निधि में स्वामी जयप्रिया शरण महाराज की रासमंडली द्वारा दिव्य रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जाएगा।
आयोजन के व्यवस्थापक नरेश मित्तल, प्रकाश सिंघानिया, परमजीत एवं संजय गोयल ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146370
This Month : 5159
This Year : 83663

Follow Me