आगरा 29 जून। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. सुनील जैन को अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
प्रो. जैन का कार्यकाल अगले तीन वर्षों तक रहेगा। ये पूर्व में आगरा काॅलेज,आगरा में प्राणी विज्ञान विभाग में प्रोफेसर एवं विभागााध्यक्ष रहे हैं। इन्होंने इसी काॅलेज से सन् 1974 में बी.एससी .तथा 1976 एम.एससी.की । डाॅ.सुनील जैन डाॅ.भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (पूर्ववर्ती आगरा विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। आपकी छवि निष्ठावान, कर्मठ,मृदुभाषी, ईमानदार शिक्षाविद् के साथ-साथ कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते है। डाॅ सुनील जैन आगरा काॅलेज के प्रानुशासक भी रहे हैं। उन्हें अनेक अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें वर्ष 1989 में केन्द्र सरकार से मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार भी सम्मिलित है। इनके अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर अबतक 41 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डाॅ.सुनिल जैन के मार्ग निर्देशन मे प्राणी विज्ञान विषय में 22 शोधार्थियों ने ं पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की है।
प्रोफेसर जैन ने बताया है कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत कठोर अनुशासन एवं पठन-पाठन पर विशेष ध्यान /जोर दिया जाएँगा,जिससे कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और रोजगार परक कार्यक्रम प्राप्त हो सके। इस वर्ष विश्वविद्यालय में विज्ञान कला, कृषि, प्रबन्धन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेण्ट आदि में स्नातक तथा परासनतक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं । आगामी सत्र में इंजीनियरिंग तथा चिकित्सा/मेडिकल शिक्षा की पढ़ाई शुरू करने की योजना है ।






















This Month : 214
This Year : 119264
Add Comment