वृन्दावन।आनंद वाटिका स्थित सनातन संस्कार धाम में अक्षय तृतीया के पावन अवसर सैकड़ों विप्र बंधुओं को जल का घड़ा, वस्त्र, फल, दक्षिणा आदि भेंट करके सम्मानित किया गया।
सनातन संस्कार धाम के संस्थापकाध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा संस्थान नर सेवा को ही नारायण सेवा मानकर समय-समय पर सेवा कार्य करता रहता है।अक्षय तृतीया अक्षय पुण्य फल को प्रदान करने वाला पर्व है। भगवान नारायण के पावन पर्व पर जब मनुष्य सेवा कार्यों को करता है, तब उसके जीवन की सार्थकता एवं सामाजिक कर्तव्य निष्ठा निरन्तर बढ़ती चली जाती है। संस्थान के सचिव नीरज लड़सरिया ने पधारे हुए समस्त विप्र बंधुओं को प्रणाम कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
लइस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,आचार्य बद्रीश, डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, गुलशन चतुर्वेदी, जितेंद्र शास्त्री, राम शास्त्री, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सत्येंद्र शास्त्री आदि के अलावा अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154
सनातन संस्कार धाम में धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया पर्व




















This Month : 7584
This Year : 7584
Add Comment