कार्यक्रम

वृंदावन के श्रीकृष्ण कृपा धाम में 26 अप्रैल को होगा अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा रत्न अलंकरण समारोह

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल (अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति) का 60 वां वार्षिकोत्सव व अंतरराष्ट्रीय वसुन्धरा रत्न अलंकरण समारोह 26 अप्रैल 2023 को अपराह्न 4 बजे से आयोजित किया गया है।
इस सम्बन्ध में श्रीकृष्ण कृपा धाम में हुई पत्रकार वार्ता में संस्था के सह संस्थापक व सेवा प्रमुख डॉ. गिरीश गुप्ता ने बताया है कि इस अवसर पर होने वाले संत विद्वत – सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रख्यात संतो व विद्वानों के द्वारा समाज में वृद्धजनों की उनके परिवार द्वारा हो रही निरन्तर अपेक्षा, तिरस्कार व प्रताड़ना आदि पर चर्चा की जाएगी।साथ ही इस सम्बन्ध में कई प्रस्ताव पारित करके शासन – प्रशासन को भेजे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में युवा पीढ़ी अपने परिवार के वृद्धजनों के प्रति असंवेदशील है।जिससे वृद्धों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।हमारी संस्था का यह प्रयास है कि समाज में वृद्धजनों को सुरक्षित व सुविधाजनक परिवेश उपलब्ध कराया जाए।साथ ही उनका मान – सम्मान बरकरार रखा जाए।जिससे उनके परिवारीजन उन्हें वृद्धाश्रम में न भेजकर उनकी अपने घर पर ही पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ सेवा करें।
डॉ. गिरीश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर गौसेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वाले व गौसेवा मिशन के संचालक गौसेवक संत कृष्णानंद महाराज भूरी वाले एवं प्रख्यात संत ऋतेश्वर महाराज को “अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा रत्न पुरूस्कार -2023” प्रदान किया जाएगा।जिसके अंतर्गत इन दोनों को 101000 रूपए की धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,प्रख्यात भागवताचार्य रामविलास चतुर्वेदी, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रख्यात अध्यात्मविद मृदुलाकांत शास्त्री, आचार्य बद्रीश, गोपेश बाबा, प्रख्यात चित्रकार द्वारिका आनंद, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन डॉ. वी.डी. अग्रवाल, कर्नल ए.एम. नायडू, रासाचार्य स्वामी जयप्रिया शरण (जानकी महाराज), प्रकाश गुप्ता, राजेश गोयल व दीपक प्रहलाद अग्रवाल आदि की उपस्थिति विशेष रही।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146167
This Month : 4956
This Year : 83460

Follow Me