कार्यक्रम

बड़ी छावनी आश्रम में पंच दिवसीय जानकी प्राकट्य महामहोत्सव 25 अप्रैल से

वृन्दावन।दुर्गापुरम् /पानीघाट क्षेत्र स्थित श्रीबड़ी छावनी आश्रम में श्रीकरुणा निधान परिकर के तत्वावधान में पंच दिवसीय श्रीजानकी प्राकट्य महामहोत्सव 25 से 29 अप्रैल 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए महोत्सव समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि अनन्तश्री विभूषित बाबा रघुनाथदास महाराज की बड़ी छावनी (अयोध्या) के वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी जगदीशदास महाराज की सद्प्रेरणा एवं आशीर्वाद से महंत रामकल्याण दास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस आयोजन के अंतर्गत प्रातः 8 से 11 बजे तक भक्तमाल ग्रंथ का मूल पाठ, अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ, अखंड हरिनाम संकीर्तन के अलावा अपराह्न 4 से सायं 7 बजे तक संत परमेश्वरदास वेदांती महाराज (अयोध्या) व संत राम संजीवनदास शास्त्री महाराज (सुदामा कुटी,वृन्दावन) के श्रीमुख से श्रीमद् भक्तमाल कथा का रसास्वादन भक्तों – श्रृद्धालुओं को कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 29 अप्रैल को प्रातः 9 से मध्याह्न 12 बजे तक श्रीजानकी प्राकट्य महोत्सव की बधाइयों का गायन होगा।तत्पशचात संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं समष्टि भंडारा होगा।अपराह्न 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संत – विद्वत संगोष्ठी का आयोजन होगा।जिसमें प्रख्यात संत, विप्र एवं धर्माचार्य भाग लेंगे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146178
This Month : 4967
This Year : 83471

Follow Me