कार्यक्रम

मांडवी मिश्रा को केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे द्वारा सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त

वृन्दावन। राधा टीला-रमणरेती क्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण बलराम रेजीडेंसी में स्वाभिमानी भारत विकास संघ (पंजी.) के कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संघ की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मांडवी मिश्रा को अयोध्या में चल रहे अयोध्या महोत्सव में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे द्वारा सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
स्वाभिमानी भारत विकास संघ के संरक्षक व प्रमुख अध्यात्मविद पंडित रामनिवास गुरुजी ने कहा कि एडवोकेट मांडवी मिश्रा के समाजसेवा,विधि सेवा साहित्य सृजन आदि के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान हैं।भारत सरकार के मंत्री अश्वनी चौबे द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने पर हमारा संघ अत्यन्त गौरांवित हुआ है।
स्वाभिमानी भारत विकास संघ के केंद्रीय निदेशक पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि एडवोकेट मांडवी मिश्रा स्वयं द्वारा स्थापित संघ के द्वारा पूरे विश्व में भगवान श्रीकृष्ण के गुणगान को संकलित कर उसे ग्रंथ के रूप में प्रकाशित किए जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।उन्होंने इस ग्रंथ का नाम “श्रीकृष्ण गाथा का रहस्यमय वैश्विक विस्तार” रखा हुआ है।
स्वाभिमानी भारत विकास संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि एडवोकेट मांडवी मिश्रा रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के एक छोटे से गांव में जन्म लेकर अपने सद्कार्यों के द्वारा समूचे विश्व में विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित कर रहीं हैं।इसी के चलते केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने उन्हें सम्मानित कर उनके सेवाभावी उद्देश्यों को पूर्ण करने में अपनी सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया है।एडवोकेट मांडवी मिश्रा को अयोध्या महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष डॉ. हरीश श्रीवास्तव व महासचिव अरुण श्रीवास्तव बधाई के पात्र हैं।
बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप-संचालक (सूचना एवं जनसंपर्क) टी.पी. त्रिपाठी, पंडित जयगोपाल शास्त्री, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी,युवा साहित्यकार डॉ राधाकांत शर्मा, डॉ. सहदेव कृष्ण चतुर्वेदी, आचार्य रामदेव चतुर्वेदी, आचार्य विष्णुमोहन नागार्चा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन डॉ. राधाकांत शर्मा ने किया।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0130290
This Month : 13920
This Year : 67583

Follow Me