कार्यक्रम

संत प्रवर हरिराम व्यास महाराज का 512 वां प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से संपन्न

वृन्दावन।बाग बुंदेला स्थित किशोरवन में प्रख्यात संत व विशाखा सखी के अवतार हरिराम व्यास महाराज के 512 वें त्रिदिवसीय प्राकट्योत्सव के अंतर्गत व्यास पंचमी को उनका अवतरण दिवस अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया।उनके द्वारा सेवित ठाकुर युगल किशोर मन्दिर के ठाकुर विग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया गया।साथ ही उनका अत्यंत दिव्य व भव्य श्रृंगार करके वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजा-अर्चना की गई। तदोपरांत उन्हें 56 भोग निवेदित किए गए।
महोत्सव के अंतर्गत समाज मुखिया रूपकिशोर दास, प्रेम दास मुखिया, संत अलवेली शरण व संत रसिक माधव दास आदि के द्वारा “व्यास वाणी” के पदों का संगीतमय सामूहिक गायन हुआ।
इस अवसर पर आयोजित संत-विद्वत संगोष्ठी में ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व प्रख्यात संगीतज्ञ जे.एस.आर. मधुकर ने कहा कि संत प्रवर हरिराम व्यास महाराज श्रीधाम वृन्दावन के प्राचीन स्वरूप के परिचायक थे।उन जैसी विभूतियों से ही धर्म व अध्यात्म जगत दैदीप्यमान है।
किशोरवन के सेवायत आचार्य घनश्याम किशोर गोस्वामी व आचार्य जयकिशोर गोस्वामी ने कहा कि हमारे पूर्वज संत प्रवर हरिराम व्यास महाराज भजन साधना के अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में भी अग्रणीय थे।उनके द्वारा स्थापित परम्पराओं का निर्वाह हम लोगों के द्वारा आज भी भलीभांति किया जा रहा है।
महोत्सव में डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा,महंत मधुमंगल शरण शुक्ल, एडवोकेट संजय शर्मा, उपेन्द्रकिशोर गोस्वामी, हैमकिशोर गोस्वामी,चंद्रकिशोर गोस्वामी, सुरेश चंद्र शर्मा, हितकिशोर गोस्वामी, ललित किशोर गोस्वामी, उत्कर्ष किशोर गोस्वामी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, हेमांग कृष्ण नांगिया,रासबिहारी मिश्रा,एडवोकेट गोविंद गौतम, डॉ. भागवत कृष्ण नांगिया, डॉ. गिरिराज कृष्ण नांगिया, डॉ. एस. एस. जयसवाल, आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन आचार्य जयकिशोर गोस्वामी ने किया।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145787
This Month : 4576
This Year : 83080

Follow Me