कार्यक्रम

देश की विकट चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं- डाॅ. सिकरवार

आगरा,15 अगस्त। गाँधी नगर कल्याण समिति के तत्त्वावधान में गाँधी नगर निवासियों द्वारा गाँधी नगर पार्क में स्वतंत्रता के अमृतोत्सव के अवसर पर ध्वजारोेहण किया गया और हाथों में पताका लिए देशभक्तिपूर्ण नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई।
ध्वजारोहण पण्डित कृष्णानन्द शर्मा द्वारा किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. बचन सिंह सिकरवार ने स्वतंत्रता के आन्दोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए देश के समक्ष वर्तमान विकट चुनौतियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश पर बाहरी शत्रुओं के साथ देश में छिपे दुश्मनों को पहचान कर उनसे सतर्क-सावधन तथा उनका डटकर सामना करने को तैयार रहने का लोगों से आवाह्न किया,ताकि देश की स्वतंत्रता और उसकी अखण्डता को अक्षुण्ण रखा जा सके। श्रीमती अर्चना खण्डेलवाल ने भी देश की स्वतंत्रता के महत्त्व का विस्तार से उल्लेख किया। इस अवसर पर जितेन्द्र शर्मा, राजीव शर्मा एडवोकेट, सुधीर भारद्वाज, धीरज शर्मा, श्रीमती नरेन्द्र परमार, विनोद शर्मा, सन्तोष, राजू जादौन, एम.पी. सिंह, मनी बघेल, रामसेवक गुप्ता,चन्द्रशेखर शर्मा एडवोकेट,यश शर्मा,नरेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती लता पाण्डेय, हरिओम शर्मा, अनिरूद्ध प्रताप सिंह चैहान, आकर्ष परमार ‘हनी’, गन्नू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजीव परमार उर्फ रवि तथा संचालन समिति के महासचिव सुरेश कंसल एडवोकेट ने की।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145746
This Month : 4535
This Year : 83039

Follow Me