कार्यक्रम

श्रीराम से बड़ा सामर्थ्यवान कोई नहीं : विजय कौशल महाराज

वृन्दावन। वंशीवट क्षेत्र स्थित श्री नाभापीठम सुदामा कुटी में चैत्र नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में चल रहे नव दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के छटवें दिन व्यासपीठ से बोलते हुए राम कथा मर्मज्ञ विजय कौशल महाराज ने भगवान श्रीराम को सर्व शक्तिमान बताते हुए कहा कि श्रीराम से बड़ा कोई सामर्थ्यवान इस संसार में दूसरा कोई नहीं है। श्रीराम ने रामेश्वरम से लेकर लंका तक 100 योजन लम्बा और 12 किमी चौड़ा सेतु केवल सात दिनों में बांध दिया था।जो कि आज के भौतिक व यांत्रिक युग में बनाना असम्भव है।
मानस मर्मज्ञ विजय कौशल महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम थे।उन्होंने मानव कल्याण के जो भी कार्य किए वह मर्यादा के अनुरूप किए। उनके संकल्प मात्र से ही रावण जैसे समस्त दानवों का अंत स्वत: ही हो जाता। परंतु उन्होंने मर्यादा में रहकर मानव धर्म का पालन करते हुए समस्त वानर व भालुओं के सहयोग से रावण जैसे महा बलशाली राक्षस का उद्धार किया।
इस अवसर पर श्रीनाभापीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज, श्रीमहंत अमरदास महाराज,संत केशव दास महाराज, राजा बाबा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ, संगीताचार्य स्वामी देवकीनंदन शर्मा, महंत घनश्याम दास,डॉ. राधाकांत शर्मा, जुगल गोस्वामी, मोहन शर्मा, निखिल शास्त्री, भरत शर्मा, संत रामसंजीवन दास शास्त्री, श्रीमती चंद्रकला अग्रवाल, महंत जगन्नाथ दास शास्त्री, महंत अवधेश दास महाराज, गोपाल श्रुति, आदित्य अग्रवाल,नंद किशोर अग्रवाल, पूजा मंडेलिया व राधा अग्रवाल आदि के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से आए असंख्य भक्त-श्रद्धालु उपस्थित रहे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145744
This Month : 4533
This Year : 83037

Follow Me