बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान पर मोबाइल का उद्घाटन
केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान लगातर बकरी पालकों के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकियों को इजात कर रहा है। यह संस्थान लगातार बकरी पालन के व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए कार्यरत हैं इसी क्रम में केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान ने बकरी गर्भाधान सेतु एक मोबाइल एप का निर्माण किया है। इस एप के माध्यम से बकरी पालक अपने मोबाइल से ही बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ले सकते हैं।
इस मोबाइल एप का उद्घाटन प्रो. जी.के. सिंह, कुलपति, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान के द्वारा केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक के साथ किया। यह एप पशु दैहिकी एवं जनन विभाग द्वारा विकसित किया गया है। इसको बनाने में डॉ.चेतना गंगवार, डॉ. ऐ.के.दीक्षित, डॉ. एस.डी. खर्चे, डॉ. रविरंजन एवं डॉ. बी.राय की मुख्य भूमिका रही है।
इस अवसर पर डॉ. जी.के. सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बकरी पालकों के लिए लाभकारी सि़द्ध होगा तथा इसके साथ ही इस तकनीक द्वारा बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान तकनीक को अपना कर पशु पालक अपने अपने पशुओं की नस्ल में सुधार कर सकेंगे जिससे पशुओं की उत्पादक क्षमता बढ़ेगी और उनकी आय में भी वृद्धि होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन महामारी को दृष्टिगत करते हुए आनलाइन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में मिर्जापुर, वाराणसी और सोनभद्र के 98वें किसानों एवं पशुपालकों ने भाग लिया। अन्त में डॉ. दीक्ष्ति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
























This Month : 7444
This Year : 7444
Add Comment