कार्यक्रम

रोटरी क्लब ऑफ वृंदावन हेरिटेज सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएगा

-वृंदावन में हुआ छठवां अधिष्ठापन समारोह, भरत शर्मा अध्यक्ष और मुकेश कृष्ण बने सचिव

-नवीन चौधरी आगरा जोन के सेक्रेटरी और अनूप शर्मा बनाए गए जॉन के लिटरेरी सेक्रेटरी

-बेहतर कार्य करने वाले रोटेरियन सम्मानित, क्लब के 15 नये सदस्य बनाए गए

वृंदावन। रोटरी क्लब ऑफ बृंदावन हेरिटेज के छठवें अधिष्ठापन समारोह में सभी रोटेरियन ने सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गयी। बेहतर कार्य करने वाले रोटेरियन को पूर्व अध्यक्ष आर.सी. गोयल द्वारा 16 मेंबर को सम्मानित भी किया गया।
मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ वृंदावन हेरिटेज का अधिष्ठापन समारोह रॉयल भारती होटल में मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल और विशिष्ट अतिथि एडीजी अरुण जैन थे।
अधिष्ठापन समारोह में क्लब के नये अध्यक्ष भरत शर्मा और सचिव पद पर मुकेश कृष्ण शर्मा को नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने विगत वर्षों के सेवा कार्यों को आगे बढाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि अरुण जैन ने वृंदावन में क्लब की सदस्यता बढ़ाने एवं यहां वाले तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए रोटरी की ओर से सेवा प्रकल्प चलाने का आग्रह स्थानीय पदाधिकारियों से किया।
समारोह में रोटेरियन नवीन चौधरी को रोटरी गौरव के सम्मान के अलावा आगरा जोन का सेक्रेटरी बनाया गया। अनूप शर्मा को आगरा जोन का लिटरेरी सेक्रेटरी पद सौंपा गया।
कार्यक्रम में 15 नए सदस्यों को रोटरी की क्लब सदस्यता ग्रहण कराई गई। मुख्य अतिथि ने वृंदावन में क्लब की सदस्यता को बढ़ाने पर भी बल दिया।
बेहतर कार्य करने वाले मथुरा के रोटेरियन नीरव निमेष समेत कई अन्य को को मंच पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अरुण शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में देवेंद्र शर्मा, जय इंदोलिया, मनीष वर्मा, उमेश पारीक, आनंद अग्रवाल, मुकुल बाष्णेय, गिरधारी लाल अग्रवाल, जुगल किशोर शर्मा, अंशु बजाज, माधव अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, सचिन कशेरा, गिरीश भारती, संदीप सारस्वत, एसपी सिंह, कैलाश खंडेलवाल, विवेक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, चितरंजन तोमर, चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, मुकुंद शर्मा, आशुतोष अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, अमित भाटिया, प्रणब गोस्वामी, मयंक अग्रवाल, अरुण शर्मा, देवकीनंदन बंसल, हरीवल्लभ सिंह, कृष्णा शर्मा, मोहन अग्रवाल, राधाकांत शर्मा, हरमेश नागपाल तनय कृष्ण व विश्वनाथ गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207944
This Month : 7447
This Year : 7447

Follow Me