कार्यक्रम

प्राचीन सिद्ध श्री लुटेरिया हनुमान मंदिर पर हनुमत भक्तों के द्वारा भव्य फूलों का बंगला सजाया

वृन्दावन। नगर के प्राचीन सिद्ध श्री लुटेरिया हनुमान मंदिर पर हनुमत भक्तों के द्वारा भव्य फूलों का बंगला सजाया गया।साथ ही मन्दिर मे सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी श्री ब्रजमोहन शर्मा जी को कोरोनाकाल में गरीब,असहाय लोगों की मदद करने के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक व व्यवस्थापक श्री जगमोहन शर्मा एवं आलोक शर्मा ने बताया कि श्रीहनुमत कृपा से प्राचीन श्री सिद्ध लुटेरिया हनुमान जी महाराज के मन्दिर में श्री हनुमत कृपा समिति के द्वारा भव्य फूलों का बंगला सजाया गया एवं श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन हनुमान जी महाराज के सन्मुख किया गया।
इस अवसर पर ब्रज साहित्य सेवा मण्डल, वृन्दावन के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व श्री ब्रज बिहारी शर्मा के द्वारा प्रमुख समाजसेवी श्री ब्रजमोहन शर्मा को कोरोना काल में निर्धन, असहाय व निसहाय वृद्धों एवं भिक्षुओं की सहायता करने की लिए उनको फूलमाला, पटुका, प्रसादी एवं ठाकुर जी का चित्रपट आदि भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
इसके उपरांत सैकड़ों हनुमत भक्तों को हनुमान जी का प्रसादी भंडारा प्रसाद भी कराया गया। इस आयोजन में इंडियन ऑयल के वरिष्ठ अधिकारी एम. के. मट्ठू , संगीताचार्य श्री देवकी नन्दन शर्मा, आचार्य श्री प्रदीप भारद्वाज, आकाशवाणी वार्ताकार राधाकांत शर्मा, प्रवीण वशिष्ठ, रुक्मणि शर्मा,संजय भारद्वाज, हिमांशु शर्मा, गोविंद शर्मा, देव शर्मा, साहिल वशिष्ठ आदि की उपस्थिति विशेष रही।
राधाकांत शर्मा

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145689
This Month : 4478
This Year : 82982

Follow Me