कार्यक्रम

शिक्षा प्रसार के यज्ञ में सहयोगी भी शिक्षक के साथ पुण्य का भागीदार:डाॅ. बचन सिंह सिकरवार

मुख्य अतिथि डाॅ.बचन सिंह सिकरवार को सम्मानित करते शिक्षक
मुख्य अतिथि डाॅ.बचन सिंह सिकरवार को सम्मानित करते शिक्षक

आगरा। ‘इस दुनिया में शिक्षा से बड़े कोई दान-पुण्य नहीं है, जिसे दिया जाता है उससे न कोई छीन नहीं सकता और यह बाँटने से घटता नहीं, बढ़ता है। शिक्षा मनुष्य को कई तरह से संस्करित करती है। यह मनुष्य को मनुष्य बनाने में सहयोगी करती है। यही कारण है कि शिक्षक-गुरु को ईश्वर से भी बड़ा माना गया। शिक्षा प्रसार के इस यज्ञ में जो भी सहयोग/सहायता देता है, वह भी शिक्षक के साथ पुण्य का बराबर क भागीदार है। ‘श्री रमेशचन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट’ के सदस्यों द्वारा इस प्राथमिक विद्यायल की साज-सज्जा कराने साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर प्रदान कर अत्यन्त पुण्य कार्य किया है, जिसके लिए ये सभी साधुवाद के पात्र हैं और अपने पिता की विरासत के सही माने में उत्तराधिकारी हैं। निश्चय ही उनके इस कार्य से दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलेगी।’ उक्त उद्गार परिषदीय प्राथमिक विद्यालय,जाॅन्स मिल,जीवनी मण्डी में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डाॅ.बचन सिंह सिकरवार मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये ।
उन्होंने ने कहा कि इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक राजवीर सिंह सिकरवार के योगदान उल्लेख किया जाना भी बहुत आवश्यक है,जिन्होंने उद्योगपतियों और समाजसेवियों के सहयोग से जर्जर दो कमरे के इस विद्यालय का न केवल कायाकल्प कर दो मंजिला बना दिया, वरन् सभी मूलभूत सुविधाओं से सुज्जजित भी कर दिया। जीर्णोद्धार से पहले से वर्षा काल में इस विद्यालय में बच्चों के जीवन को असुरक्षित अनुभव करने के कारण उन्हें छुट्टी करने को विवश होना पड़ता था। श्री सिंह के इस अनुकरणीय कार्य से विधायक, सांसद तथा दूसरे जनप्रतिनिधियों को सीख लेनी चाहिए,जो सदैव सरकारी धन की कमी रोना रोता रहते हुए जनहित में कार्य कराने से मुँह फेरते रहते हैं।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे हुकुम सिंह ने कहा कि इस विद्यालय को सजाने-संवारने में श्री रमेशचन्द्र अग्रवाल ट्रस्ट के सदस्यों ने जो योगदान दिया है,वह अत्यन्त अतुलनीय है। अब इस विद्यालय में सुधार के बाद दूसरे अभिभावकों भी अपने बच्चों के दाखिले यहाँ कराने का प्रवृत होंगे इन सभी ने अपने स्वर्गीय पिता के नाम पर ट्रस्ट स्थापित कर अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी। निश्चय ही इससे दूसरे लोग उनका अनुसरण करेंगे।
समारोह में विष्णु कुमार, चन्द्रपाल गौतम, शैलेन्द्र सिंह तोमर, नीता गुप्ता, अरविन्द दोहरे, देवेन्द्र कुमार, रोबिना उस्मानी, डिम्पल जैन, मनोज कुमार, वरुण जैन आदि ने इस विद्यालय में हुए बदलाव तथ अपने शिक्षक साथ राजवीर सिंह सिकरवार के कार्यों को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
समारोह में बड़ी संख्या में दूसरे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा समाज सेवी भी उपस्थिति रहे। समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाओं द्वारा श्री रमेशचन्द्र ट्रस्ट की अध्यक्ष शगुन अग्रवाल, कान्हा गुप्ता, और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन और सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन राजवीर सिंह सिकरवार द्वारा किया गया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145747
This Month : 4536
This Year : 83040

Follow Me