बैंकों और आयातकों की मांग बढ़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुलने के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरकर 71.73 रुपये प्रति डॉलर रहा।
विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि कच्चे तेल के दाम में मजबूती का बाजार पर असर देखा गया। हालांकि, शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआती मजबूती के साथ होने से रुपये को सहारा मिला और इसमें ज्यादा गिरावट नहीं आई।
स्थानीय अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में हालांकि कारोबार की शुरुआत होते ही डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूती के साथ 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर बोला गया लेकिन उसके कुछ ही देर बाद घरेलु मुद्रा की बढ़त जाती रही और यह गिरकर 71.73 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, ब्रेंट क्रुड का वायदा भाव 0.21 प्रतिशत बढ़कर 63.52 रुपये प्रति बैरल पर रहा।





















This Month : 7337
This Year : 7337
Add Comment